9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :इंनौस के प्रखंड सम्मेलन में 29 सदस्यीय कमेटी का गठन

Giridih News :इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) बिरनी प्रखंड का प्रथम सम्मेलन साहू धर्मशाला में रविवार को हुआ. पर्यवेक्षक इंनौस की जिला कमेटी सदस्य अविनाश सिंह की उपस्थिति में 29 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.

इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) बिरनी प्रखंड का प्रथम सम्मेलन साहू धर्मशाला में रविवार को हुआ. सम्मेलन में हॉल का नाम इंनौस के दिवंगत नेता चंदन पासवान व मंच का नाम दिवंगत फूलदेव पासवान के नाम पर रखा गया. शहीद व दिवंगत नेताओं को यादकर एक मिनट का मौन रखा गया. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया. बतौर पर्यवेक्षक इंनौस जिला कमेटी सदस्य अविनाश कुमार सिंह की मौजूदगी में 29 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया गया. इसके पश्चात नयी कमिटी ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव, सचिव सूर्यदेव तुरी, उपाध्यक्ष राजकिशोर बैठा, राहुल पासवान, कमरुल अंसारी, संयुक्त सचिव मूरत दास, प्रेम कुमार वर्मा, अकबर अली, राजू दास का चयन किया.

सरकार की गलत नीतियों का युवा करें विरोध : विनोद सिंह

पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि आज के दौर में सरकार की नीतियों का सीधा असर युवाओं पर ही पड़ रहा है. इसलिए सरकारों के गलत नीतियों के खिलाफ नौजवानों को एकजुट होकर मुकम्मल लड़ाई लड़नी होगी. यह काम भाकपा माले का युवा संगठन इंनौस बखूबी कर सकती है. जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय ने भी अपनी बातों से युवाओं में जोश भरा. सम्मेलन में मुख्य रूप से इंनौस के जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह, बिरनी प्रखंड सचिव शेखर शरण दास, बिरनी प्रमुख रामू बैठा, राजेश विश्वकर्मा, इम्तियाज अली, सीताराम पंडित, भरत कुमार रजक, पवन वर्मा, मिठू कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में नौजवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel