विधायक ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश : हेडिंगचित्र परिचय – पंसस की बैठक में उपस्थित लोगगावां. प्रखंड स्थित सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन बीडीओ मो. जहीर आलम ने किया. मौके पर विधायक राजकुमार यादव भी उपस्थित थे. इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन भी किया गया. कमेटी में बीडीओ, प्रमुख, उप प्रमुख, माल्डा मुखिया दिनेश पांडेय, अमतरो पंसस बलदेव तुरी, मनरेगा बीपीओ व जेइ को शामिल किया गया है. प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य समिति एवं भूमि संरक्षण कार्यशाला के लिए भी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही उच्च विद्यालय गावां परिसर के अंदर हरिजन आदिवासी छात्रावास निर्माण का भी प्रस्ताव पारित किया गया. विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी को पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी रोजगार सेवकों को गृह पंचायत से हटाकर अन्य पंचायतों में पदस्थापन करने का भी निर्णय लिया गया. एएनएम नीतू सिन्हा की बेहतर कार्यशैली को देखते हुए उन्हें पुन: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में पदस्थापित कराने की बात सदस्यों ने कही. आइपीपीइ के तहत मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए पंचायती राज विभाग को लिखने का निर्देश विधायक ने बीडीओ को दिया. बैठक में उपप्रमुख केदार यादव, सीओ रवींद्र कुमार पांडेय, एसआइ प्रशांत कुमार, प्रभारी बीएओ आशीष कुमार, डॉ सुनील बड़ाईक, मुखिया दिनेश पांडेय, उर्मिला देवी, पंसस आनंद प्रसाद, चिंता देवी, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
गावां. प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की हुई मासिक बैठक
विधायक ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश : हेडिंगचित्र परिचय – पंसस की बैठक में उपस्थित लोगगावां. प्रखंड स्थित सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन बीडीओ मो. जहीर आलम ने किया. मौके पर विधायक राजकुमार यादव भी उपस्थित थे. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
