बिरनी: पिछले लोक सभा चुनाव में लोग गुमराह होकर नरेंद्र मोदी की बातों में आ गये. इस बार सावधान होने की जरूरत है. भाजपा खोरहा लगी पार्टी है. भाजपा और मोदी पर ये कटाक्ष बिहार के पूर्व सीएम तथा राजद के सुप्रीमो लालू यादव के हैं.
वह बिरनी थानांतर्गत भरकट्ठा मैदान में एक चुनावी सभा में बोल रहे थे़ अपने लोकप्रिय और पूर्व परिचित मसखरापन भरे अंदाज में उन्होंने कहा कि हमने गरीबों के लिए कई संघर्ष किया. लेकिन विरोधियों की साजिश के कारण हमें झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया़ सरकार में मेरे रहते खाद्य, रेल भाड़ा समेत अन्य चीजों के दाम गिरे थे
पर मेरे हटते ही इन सब चीजों के दाम आसमान छूने लगे़ पार्टी प्रत्याशी कमरुद्दीन अंसारी ने क्षेत्र की समस्याओं से निजात के लिए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.मौके पर मोहम्मद सनाहुल हक, इमानुल हक, जाकिर हुसैन, मुस्तकीम अंसारी, क्यूम अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

