उत्पाद विभाग के ऑफिस के समीप भी होती है महुआ शराब की बिक्री
Advertisement
शहर में धड़ल्ले से चल रहा महुआ शराब का धंधा
उत्पाद विभाग के ऑफिस के समीप भी होती है महुआ शराब की बिक्री गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में महुआ शराब की बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. साथ ही शहर से सटे इलाकों में महुआ शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री भी संचालित है. शहर से सटे इलाकों में इन […]
गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में महुआ शराब की बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. साथ ही शहर से सटे इलाकों में महुआ शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री भी संचालित है. शहर से सटे इलाकों में इन फैक्ट्रियों में निर्माण होने वाली शराब की बिक्री शहर में विभिन्न इलाकों में स्थित दुकानों व होटलों में की जाती है,जहां शहर के दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चालक व आम नागरिक के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले लोग इस शराब का सेवन करते हैं.
यहां होती है महुआ शराब की बिक्री : गिरिडीह शहर में सबसे अधिक महुआ शराब की बिक्री बस स्टैंड, हुट्टी बाजार, कोलडीहा, रेलवे स्टेशन रोड, बरवाडीह, बरगंडा पुराना पुल के समीप, गिरिडीह कॉलेज के समीप, सर्कस मैदान, झंडा मैदान के अलावे अन्य कई स्थानों पर सुबह से लेकर शाम तक महुआ शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है. इतना ही नहीं शहर में जिस स्थान पर उप्ताद विभाग का कार्यालय है ठीक उसी के बगल में साईं धाम मार्ग के समीप लगाये जा रहे ठेलों में भी शराब की बिक्री की जा रही है.
यहां-यहां संचालित है महुआ शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री : शहर से सटे इलाके झरियागादी, करबला रोड, मोहलीचुआं, पचंबा के हंडाडीह, गौशाला रोड के इलाकों में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर महुआ शराब तैयार करने की अवैध फैक्ट्री संचालित है. इसके अलावा सदर प्रखंड के गडरमा में बड़े पैमाने पर महुआ से तैयार किये जाने वाली शराब की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है.
यहां से बड़े पैमाने पर पर महुआ से तैयार शराब को शहर के विभिन्न होटलों व दुकानों में खपाया जाता है. इसके अलावा बरहमोरिया में भी कई महुआ शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित है. इसी तरह सदर प्रखंड के उदनाबाद, महतोडीह, चतरो, अजीडीह आदि इलाके में भी महुआ शराब की बिक्री खुले आम हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement