डुमरी(गिरिडीह) : सोमवार की शाम से लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव मंगलवार की सुबह उसके घर के समीप नवनिर्मित पुलिया के पास पानी भरे गड्ढे में मिला. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव के समीप घटी. इस पुलिया का निर्माण जीटी रोड सिक्स लेनिंग कर रही अशोका बिल्डकॉन कंपनी ने कराया है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के समीप जीटी रोड पर शव रख सुबह नौ बजे सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण इस घटना का कारण सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की लापरवाही बता रहे थे. लोगों को कहना था कि पुलिया बनाने के बाद सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. ग्रामीण लापरवाही करनेवालों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
डेढ़ घंटे बाद हटा जाम : सड़क जाम की सूचना मिलने पर डुमरी अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी संदीप मधेशिया, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान और डुमरी थाना प्रभारी उपेंद्र राय मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया. भाजपा नेता प्रदीप साहू भी पहुंचे और उन्होंने उपस्थित अधिकारी और कंपनी के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया. इसके बाद अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन दिया, तब जाकर 10.30 बजे जाम को हटा लिया गया.