गिरिडीह : रिम्स(रांची) में इलाज के दौरान एक बंदी की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के टिकोडीह निवासी 42 वर्षीय राजेंद्र साव था. राजेंद्र को पिछले एक नवंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद चार दिसंबर को जेल प्रबंधन ने उसे सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल से उसे रिम्स रेफर किया गया था, जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजन गुरुवार को मंडल कारा गेट पर आ पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने लगे.