25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो के वर्चस्व को तोड़ने की है चुनौती यहां से अब तक नहीं जीत सकी है भाजपा, जानें डुमरी विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

राकेश सिन्हा कुल वोटर 266442 पुरुष वोटर 140922 महिला वोटर 125520 गिरिडीह : डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो का किला ध्वस्त करना दूसरी पार्टियों के लिए चुनौती है. भाजपा इस सीट से तीन बार अपना दांव लगा चुकी है, लेकिन एक बार भी जीत नहीं मिली. भाजपा को इस सीट पर कई चुनावों में जदयू […]

राकेश सिन्हा
कुल वोटर
266442
पुरुष वोटर
140922
महिला वोटर
125520
गिरिडीह : डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो का किला ध्वस्त करना दूसरी पार्टियों के लिए चुनौती है. भाजपा इस सीट से तीन बार अपना दांव लगा चुकी है, लेकिन एक बार भी जीत नहीं मिली. भाजपा को इस सीट पर कई चुनावों में जदयू से गठबंधन कर चुनाव लड़ना पड़ा है. 1972 में अस्तित्व में आते ही इस क्षेत्र में झामुमो सक्रिय हो गया और पहली बार 1980 में इस सीट पर झामुमो के टिकट से शिवा महतो ने जीत दर्ज की.
इसके बाद पुन: 1995 में शिवा महतो जीतने में सफल रहे, जबकि विधानसभा चुनाव 2005, 2009 और 2014 में झामुमो के टिकट से जगरनाथ महतो चुनाव लड़े और जीत की हैट्रिक लगायी. 25 वर्षों तक इस क्षेत्र में जेएमएम का कब्जा रहा है. वर्ष 2000 के चुनाव में जदयू के लालचंद महतो ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की और झारखंड गठन के बाद बाबूलाल मरांडी की सरकार में मंत्री भी बने. इस दौरान मंत्री के रूप में लालचंद महतो काफी चर्चित रहे.
वहीं, 1972 में इस सीट पर कब्जा करनेवाली कांग्रेस इसके बाद कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकी. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से लालचंद महतो ने कांग्रेस के मुरली भगत को पराजित कर दिया था. 2014 लालचंद भाजपा के टिकट पर लड़े थे, लेकिन जगरनाथ महतो फिर विधायक बने. इस बार भी डुमरी सीट से दोनों प्रतिद्वद्वी आमने-सामने हैं.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. बिजली व्यवस्था में सुधार की गयी
2. डुमरी को मिला अनुमंडल का दर्जा
3. दो इंटर कॉलेज की शुरुआत की गयी
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. उद्वह सिंचाई परियोजना शुरू नहीं
2. दो प्रखंड बनाने का मामला लटका
3. डुमरी में नहीं खुल पाया ट्राॅमा सेंटर
डुमरी बना अनुमंडल : जगरनाथ
विधायक जगरनाथ महतो कहते हैं कि बिजली आपूर्ति में सुधार कराया. कई सड़कों का निर्माण कराया. पेयजलापूर्ति योजनाओं की स्वीकृति दिलायी, आइटीआइ खुलवाया, डुमरी को अनुमंडल का दर्जा दिलवाया, एक इंटर कॉलेज व्यक्तिगत प्रयास से खोले हैं.
नहीं हुआ क्षेत्र का विकास : लालचंद
दूसरे स्थान पर रहे लालचंद महतो कहते हैं कि इस सीट पर तीन-तीन बार जेएमएम का कब्जा रहा है, लेकिन विधायक की उपेक्षा के कारण इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. सिर्फ निजी स्वार्थ में विधायक उलझे रहे. कहा कि सिंचाई की व्यवस्था तक नहीं की.
2005
जीते : जगरनाथ महतो, झामुमो
प्राप्त मत : 41784
हारे : लालचंद महतो, राजद
प्राप्त मत : 23774
तीसरा स्थान : दामोदर प्रसाद महतो, जदयू
प्राप्त मत : 16971
2009
जीते : जगरनाथ महतो, झामुमो
प्राप्त मत : 33960
हारे : दामोदर प्रसाद महतो, जदयू
प्राप्त मत : 20292
तीसरा स्थान : लालचंद महतो, निर्दलीय
प्राप्त मत : 19084
2014
जीते : जगरनाथ महतो, झामुमो
प्राप्त मत : 77984
हारे : लालचंद महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 45503
तीसरा स्थान : अब्दुल मोबिन, जदयू
प्राप्त मत : 16730

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें