28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या की रची गयी थी साजिश

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक पर एक व्यक्ति ने युवक की हत्या करने की साजिश रच डाली. प्लानिंग पूरी थी, लेकिन इसकी भनक एसपी को लग गयी और सारी योजना धरी की धरी रह गयी. गिरिडीह : बिरनी पुलिस ने जिन अपराधियों को कट्टा के साथ पकड़ा थे वे हत्या की योजना तैयार […]

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक पर एक व्यक्ति ने युवक की हत्या करने की साजिश रच डाली.

प्लानिंग पूरी थी, लेकिन इसकी भनक एसपी को लग गयी और सारी योजना धरी की धरी रह गयी.

गिरिडीह : बिरनी पुलिस ने जिन अपराधियों को कट्टा के साथ पकड़ा थे वे हत्या की योजना तैयार कर इलाके में पहुंचे थे. उनकी मंशा एक युवक की हत्या करने की थी. इसे लेकर पूरा जाल बिछा दिया गया था, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को लग गयी और पकड़े गये. यह जानकारी गुरुवार की शाम पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी.
एसपी ने बताया कि बिरनी के भरकट्टा बाजार स्थित नीलकंठ होटल में छापेमारी कर गुडीटांड़ के इजरैल अंसारी व डुमरी थाना इलाके के जीतकुंडी के अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से दो लोडेड पिस्टल एक गोली व बाइक की बरामदगी की गयी थी. पकड़े गये इजरैल से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसकी दुकान में पिंटू विश्वकर्मा नामक युवक काम करता था. पिंटू का अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ हो गया. इसे लेकर पंचायत हुई थी और पिंटू को दुकान से निकाल दिया गया था. इसके बावजूद इजरैल को शक था का पिंटू का अवैध संबंध उसकी पत्नी से है. इसके बाद उसने पिंटू को मारने का प्लान तैयार कर लिया.
60 हजार रुपये में दी सुपारी : पूछताछ में इजरैल ने बताया कि उसने इसके लिये अकबर समेत तीन अन्य अपराधियों डुमरी के बेरगी निवासी सुलेमान अंसारी, बिरनी के नगड़ी निवासी मजीद अंसारी व बिरनी के मोकामो निवासी फकरूद्दीन को 60 हजार रुपये में सुपारी दे डाली. तय योजना के तहत इन सभी का जमावड़ा लगने लगा और पिंटू की रेकी की जाने लगी.
अंधेरे में पिंटू को मारने की तैयारी थी लेकिन इसकी जानकारी मिल गयी और इस मामले में पहले इजरैल व अकबर व बाद में सुलेमान तथा मजीद को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से तीन देशी पिस्टल मिली है. इसके अलावा चार हजार रुपया नगद बरामद किये गये हैं.
इन अधिकारियों ने की कार्रवाई : एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बगोदर सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो को टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद सरिया अंचल के पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी, बिरनी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा, सअनि नवीन कुमार, चालक अर्जुन राम, गृहरक्षक बलदेव यादव, सत्येन्द्र तिवारी, द्वारिकानाथ तिवारी, चौकीदार कार्तिक यादव व ओमप्रकाश यादव को इस कार्य में लगाया गया. टीम ने बेहतर काम करते हुए न सिर्फ एक व्यक्ति की जान बचायी बल्कि इस कांड को अंजाम देने में लगे पांच में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें