27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों को भाजपा की टोपी पट्टा पहनाने मामले पर प्राथमिकी

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज झामुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी गिरिडीह : भाजपा की टोपी व पट्टा पहनाकर स्कूली बच्चों को पंक्तिबद्ध सड़क किनारे खड़ा करने के मामले में मंगलवार को पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह […]

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज

झामुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी
गिरिडीह : भाजपा की टोपी व पट्टा पहनाकर स्कूली बच्चों को पंक्तिबद्ध सड़क किनारे खड़ा करने के मामले में मंगलवार को पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह प्राथमिकी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विमल कुमार यादव की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गयी है.
पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. ज्ञात हो कि जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में 23 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास गिरिडीह आये थे. तब गिरिडीह में मुख्यमंत्री का रोड शो हुआ था. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को भाजपा की टोपी-पट्टा पहनाकर सड़क किनारे पंक्तिबद्ध खड़ा कर दिया गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने इस मामले में डीसी, केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर संबंधित दल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी.
त्र में श्री सिंह ने इसे बाल संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन बताया था. इसे संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने भाजपा जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर शो कॉज भी किया था. साथ ही संबंधित स्कूल के जिम्मेदार लोगों को भी शो कॉज किया गया था. इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने स्पष्टीकरण देने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी भी नहीं है कि बच्चों को टोपी-पट्टा देकर झंडे के साथ किसने खड़ा कराया है.
इसके बाद उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति गिरिडीह के अध्यक्ष को द जुविनायल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट, 2015 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पचंबा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें