गिरिडीह : पचंबा पुलिस ने क्षेत्र के हंडाडीह में संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. मंगलवार की रात को हुई इस कार्रवाई में 15 हजार 3 सौ रुपया भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक तिवारीडीह निवासी सुबोध कुमार तिवारी है.
थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि जुआ अड्डे से रंगे हाथ पकड़ाये सुबोध कुमार तिवासी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. बताया कि इससे पहले भी थाना इलाके के डंडियाडीह में संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी की गयी थी, जहां से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जुआ के संचालन पर कार्रवाई की जा रही है.