फोर्चून कंपनी के एजेंसी संचालक हैं ओमप्रकाश
Advertisement
गिरिडीह शहर से व्यवसायी लापता
फोर्चून कंपनी के एजेंसी संचालक हैं ओमप्रकाश पत्नी ने पुलिस में दी शिकायत, दो कर्मियों पर आरोप गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बीबीसी रोड निवासी ओमप्रकाश वर्णवाल मंगलवार की सुबह चार बजे से लापता हैं. वह फोर्चून कंपनी के एजेंसी के संचालक हैं. ओमप्रकाश की पत्नी ने नगर थाना में आवेदन देकर उक्त कंपनी […]
पत्नी ने पुलिस में दी शिकायत, दो कर्मियों पर आरोप
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बीबीसी रोड निवासी ओमप्रकाश वर्णवाल मंगलवार की सुबह चार बजे से लापता हैं. वह फोर्चून कंपनी के एजेंसी के संचालक हैं. ओमप्रकाश की पत्नी ने नगर थाना में आवेदन देकर उक्त कंपनी के दो कर्मियों अशोक सिन्हा व पंकज दुबे पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
थाना को दिये आवेदन में ओमप्रकाश की पत्नी सतिया देवी ने कहा है कि उनके पति सुबह चार बजे यह कहकर घर से निकले कि टहलने जा रहे हैं. सुबह सात बजे तक जब वह नहीं लौटे तो रिश्तेदारों के साथ-साथ परिचितों से संपर्क कर खोज खबर ली गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. घर में छानबीन करने पर उनका मोबाइल मिला और उनके बिस्तर के तकिया के नीचे हाथ से लिखा एक पत्र भी मिला. पत्र में उन्होंने प्रताड़ना का जिक्र किया है.
कंपनी के बरवाअड्डा(धनबाद) निवासी कर्मी अशोक व पंकज ने 10 लाख रुपये का घोटाला कर लिया है तथा फर्जी बिल के साथ एक्सपायरी सामान की आपूर्ति कर दी है. पत्र से यह भी जानकारी मिली की कंपनी के दोनों कर्मी उसके पति को आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. आवेदिका ने कहा कि पत्र में उनके पति ने कंपनी के दोनों कर्मियों से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. इधर, आवेदन मिलने पर नगर पुलिस ने लापता व्यवसायी की खोज शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement