गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद और स्थापना उप समाहर्ता अशोक कुमार सिन्हा ने साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. लोगों की समस्याएं सुनी गयीं. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से 40 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. लोगों ने अपनी समस्याओं से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और स्थापना उप समाहर्ता को अवगत कराया.
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर उसके त्वरित समाधान का निर्देश दिया गया. इस दौरान पति-पत्नी का विवाद, पत्नी को प्रताड़ित करने, केंद्रीय हिंदी पुस्तकालय गिरिडीह में अनियमितता, दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन, भू-अर्जन से संबंधि, जमीन विवाद से जुड़े, राशन कार्ड, आवास आदि से संबंधित मामले सामने आये. फरियादियों की शिकायत पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं स्थापना उप समाहर्ता ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.