वार्ड नंबर चार के पार्षद समेत आठ बने नामजद पांच गिरफ्तार
Advertisement
पार्षद के कार्यालय में चल रहा था जुआ अड्डा
वार्ड नंबर चार के पार्षद समेत आठ बने नामजद पांच गिरफ्तार गिरिडीह : वार्ड नंबर चार के पार्षद मुजतबा मिर्जा उर्फ पप्पू के कार्यालय में जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा था. यहां से पचंबा पुलिस ने छापेमारी में जहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं मौके से 54 हजार रुपया व ताश के […]
गिरिडीह : वार्ड नंबर चार के पार्षद मुजतबा मिर्जा उर्फ पप्पू के कार्यालय में जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा था. यहां से पचंबा पुलिस ने छापेमारी में जहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं मौके से 54 हजार रुपया व ताश के पत्ते भी बरामद किया गया. यह कार्रवाई बुधवार की रात लगभग 10.30 बजे पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह की अगुआई में की गयी.
थाना प्रभारी ने बताया कि जिस कमरे में छापेमारी की गयी वह कमरा वार्ड पार्षद पप्पू का कार्यालय है. यहां से मो. औषद, विकास कुमार साव, मो. शमीम, मो. सद्दाम व मो. मकसूद को गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर प्राथमिकी (कांड संख्या 138/19 धारा 420, 134 आईपीसी व 3/4 द पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1867) दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गिरफ्तार पांचों के अलावा वार्ड पार्षद पप्पू मिर्जा के साथ-साथ टिंकू अंसारी व चांद को नामजद किया गया है. बताया कि गिरफ्तार पांचों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement