विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक
Advertisement
बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाएं : डीसी
विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक शांति समिति में आये मामलों में भी पहल का निर्देश गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की. विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में जिले भर में बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की. डीसी […]
शांति समिति में आये मामलों में भी पहल का निर्देश
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की. विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में जिले भर में बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की. डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि जिले भर में जहां-जहां जलापूर्ति योजनाएं चल रही हैं, वहां नियमित विद्युतापूर्ति उपलब्ध कराएं. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक जहां-जहां तार व अन्य सामग्री की स्थिति जर्जर है उसे दुरुस्त करें. शांति समिति की बैठकों में आये मामलों पर भी अविलंब पहल करें.
इस दौरान पावर सब स्टेशन के निर्माण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि पावर सब स्टेशन के निर्माण में भू अधिग्रहण में समस्याएं आती हैं तो अवगत कराएं. इधर, विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जिले भर में करीब 10 से 17 पावर सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है. इन पावर सब स्टेशनों में एक स्थान पर वन भूमि के कारण जमीन अधिग्रहण में समस्या आयी थी, जिसे वनाधिकार समिति में प्रस्ताव लिया जा चुका है.
बहुत जल्द उसे स्वीकृति देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. समीक्षा के दौरान सदर प्रखंड के नरेंद्रपुर गांव में हो रहे पावर ग्रीड निर्माण की भी सामीक्षा की गयी. इसके अलावा उपायुक्त ने पर्यटन विभाग की भी बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की. इस दौरान जिले के पर्यटन स्थलों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. बैठक में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, धनवार विधायक राजकुमार यादव, जिप अध्यक्ष राकेश महतो, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, डीडीसी मुकूंद दास, एसी राकेश दूबे, डीपीओ देवेश गौतम, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement