बोकारो : सेक्टर दो सी निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने का मामला बुधवार को बीएस सिटी थाना में दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी बालिका के पिता ने दर्ज करायी है. मामले में सेक्टर दो डी, दुर्गापूजा फील्ड के पास रहने वाले आकाश कुमार, अभय सिंह, अभय की पत्नी, अभय का बेटा निर्भय, संजय सिंह, संजय की पत्नी व संजय की बेटी मोहिनी को अभियुक्त बनाया गया है.
पिता के अनुसार, गत 22 सितंबर को उनकी 16 वर्षीय पुत्री को अभियुक्तों ने बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया. बालिका को जीआरपी के सौजन्य से बोकारो रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया. बालिका ने अपने परिजन को बताया : वह अभियुक्तों के बहकावे में आकर घर में बिना कुछ बताये चली गयी थी. अभियुक्त बालिका को बाइक से लेकर स्टेशन तक गये थे. स्टेशन में पुलिस की सतर्कता देखकर बालिका को छोड़कर भाग गये. बालिका अपने साथ 2.10 लाख रुपये घर से लेकर गयी थी. उक्त रुपया में दो लाख रुपया अभियुक्तों ने गायब कर दिया है. बालिका के पिता के अनुसार, सभी अभियुक्त बोकारो में नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर अपहरण कर उसे बेचने का रैकेट चलाते है.