तिसरी : तिसरी प्रखंड के चर्चित अंकित अपहरण कांड में शामिल दो और अभियुक्तों को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों की गिरफ्तारी बीते रविवार के देर रात तिसरी थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर चौधरी की नेतृत्व में गठित टीम ने की है. पकड़े गये अपराधियों में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके के पोस्टिया गांव निवासी डबलू तांती व इसी जिले के जमुई थाना इलाके के लथान गांव निवासी संदीप तांती उर्फ नकुल तांती शामिल हैं.
अनुसंधान में दोनों का नाम सामने आया था. इस बीच रविवार को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि दोनों अपने-अपने घर में है. इसके बाद थानेदार के साथ एएसआइ आमोद कृष्ण झा, अनुराग सिन्हा व सशत्र बल जमुई पहुंचा. बाद में जमुई पुलिस के सहयोग से इनके घरों में छापेमारी की गयी और गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक तिसरी थाना कांड संख्या 47/19 धारा 363, 379, 34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त हैं.