बेंगाबाद : करमा पर मायके आयी विवाहिता पड़ोस गांव के प्रेमी संग फरार हो गयी. प्रेमी एक बच्चे का बाप बताया जा रहा है. इसे लेकर विवाहिता मायके और ससुराल वाले परेशान हैं. कई स्थानों पर खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर विवाहिता की मां ने बेंगाबाद पुलिस को आवेदन देकर जानकारी दी है.
मामला मोतीलेदा पंचायत का है. तेलोनारी पंचायत का युवक विवाहिता के गांव में ट्रैक्टर चलाता था. ट्रैक्टर को विवाहिता के घर के पास ही रोज खड़ा करता था. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने है. विवाहिता की शादी छोटकीखरगडीहा पंचायत में हुई थी. मौका देख विवाहिता घर से कुछ नगदी व गहने लेकर उक्त युवक के साथ फरार हो गयी. आवेदन मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.