Advertisement
गिरिडीह : कोनार नहर का तटबंध टूटने से 30.9 एकड़ भूमि पर लगी फसल हुई नष्ट : डीसी
गिरिडीह : कोनार नहर का तटबंध टूटने से किसानों को हुए नुकसान मामले में जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम ने अपना जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंप दिया है. इसमें जिक्र किया गया है कि तटबंध टूटने से 130 किसानों को नुकसान पहुंचा है. 129 किसानों की धान, मूंग और मकई की फसल को […]
गिरिडीह : कोनार नहर का तटबंध टूटने से किसानों को हुए नुकसान मामले में जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम ने अपना जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंप दिया है. इसमें जिक्र किया गया है कि तटबंध टूटने से 130 किसानों को नुकसान पहुंचा है. 129 किसानों की धान, मूंग और मकई की फसल को नुकसान पहुंचा है. एक किसान की मछलियां मर गयी हैं. तटबंध टूटने से कुल 30.9 एकड़ की भूमि में लगी फसल नष्ट हुई है.
इधर, बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहणालय सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जितने भी किसानों को क्षति हुई है, उसकी मुआवजा राशि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेज दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि जांच टीम में स्थानीय बीडीओ के अलावा राजस्व कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया था. टीम ने घटनास्थल पर जाकर किसानों से उनकी फसलों की हुई क्षति का पूरा ब्योरा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement