चिकित्सक से दुर्व्यवहार, बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
इलाज में देरी होने पर बगोदर सीएचसी में तोड़फोड़
चिकित्सक से दुर्व्यवहार, बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज मंगलवार रात की है घटना बगोदर : सड़क हादसे में घायल दो युवकों के इलाज में हुई देरी होने पर आक्रोशित लोगों ने बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की रात को जमकर हंगामा किया. इस दौरान केंद्र में तोड़फोड़ भी की गयी. वहीं मौजूद चिकित्सक […]
मंगलवार रात की है घटना
बगोदर : सड़क हादसे में घायल दो युवकों के इलाज में हुई देरी होने पर आक्रोशित लोगों ने बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की रात को जमकर हंगामा किया. इस दौरान केंद्र में तोड़फोड़ भी की गयी. वहीं मौजूद चिकित्सक से दुर्व्यवहार भी किया गया. घटना मंगलवार की रात 10:30 बजे की है. बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के महोरी के पास हुए सड़क हादसे में दो युवक अजय कुमार महतो व उमेश कुमार महतो घायल हो गये थे. इलाज के लिए दोनों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज में देरी किये जाने पर मौके पर पहुंचे लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी, लेकिन इसी बीच 30-40 की संख्या में आये लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशित लोगों ने मौजूद चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार भी किया. घटना की सूचना पर एसडीएम राम कुमार मंडल, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.
चिकित्सा पदाधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी : मामले को लेकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर यूनुस अंसारी ने बगोदर थाना में एक लिखित शिकायत की है. आवेदन में लिखा है कि घायल अजय कुमार महतो व उमेश कुमार महतो का प्रारंभिक उपचार करने के बाद ओटी असिस्टेंट महेश महतो व नीतीश कुमार दोनों घायलों को बेहतर इलाज के बाद रेफर करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे. इसी दौरान 30-40 की संख्या में लोग अस्पताल में पहुंचे और एक सलाइन बोतल तथा कैंची लेकर मुझ पर हमला बोल दिया.
हमले में मेरे मुंह और पीठ में चोट लगी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एएनएम यादव सुनीता मोहन, सफाई कर्मी ललिता कुमारी आयी और मुझे एक कमरे में बंद कर मेरी जान बचायी. लोगों ने फार्मेसी व ड्रेसिंग रूम को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement