21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन होटल में छापा, भारी मात्रा में छड़ बरामद

बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग करमजोरा के पास संचालित नीलकमल लाइन होटल में साेमवार की दोपहर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में छापा मारा गया. यहां से भारी मात्रा में छड़ बरामद किया गया है. मौके से छड़ लदे चार ट्रक चालकों से पूछताछ कर कागजात की जांच की गयी. जांच में संतुष्ट होने के […]

बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग करमजोरा के पास संचालित नीलकमल लाइन होटल में साेमवार की दोपहर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में छापा मारा गया. यहां से भारी मात्रा में छड़ बरामद किया गया है. मौके से छड़ लदे चार ट्रक चालकों से पूछताछ कर कागजात की जांच की गयी.

जांच में संतुष्ट होने के बाद चारों ट्रकों को छोड़ दिया गया. इधर, लाइन होटल से जब्त छड़ को बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि, पुलिसिया कार्रवाई को देख मौके का फायदा उठाकर होटल संचालक भाग निकला. पुलिस अधिकारियों ने होटल में मौजूद कर्मियों को कहकर अविलंब होटल बंद करवा दिया.

चल रहा था छड़ कटिंग का धंधा : एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर होटल की आड़ में अवैध तरीके से ट्रकों से छड़ कटिंग का धंधा फल-फूल रहा है. दो दिनों से लगातार होटल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. सोमवार की दोपहर होटल में छापेमारी की गयी. यहां से विभिन्न एमएम के छड़ भारी मात्रा में छड़ जब्त किया गया. कहा कि होटल संचालक फरार है, इस कारण कागजात है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. कहा कि शीघ्र कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर होटल संचालक खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मौके पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआइ आशीष पासवान, एएसआइ अरुण कुमार पांडेय,जीतेंद्र राम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें