गावां के तराय में युवक को पीटा
गावां : शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र के तराय में एक युवक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना पर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने चौकीदार को गांव भेजा और युवक को बचाया.
पिटाई से घायल युवक को थाना लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. छानबीन में पता चला कि वह युवक मानसिक रोगी है और हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के मलकोको गांव का रहनेवाला है. वह अपने पिता के साथ पिहरा अपने मित्र के घर इलाज के लिये आया था. रात में वह मित्र के घर से निकल कर भटकते हुए तराय पहुंच गया, जहां बच्चा चोर समझकर लोगों ने पिटाई कर दी. मामले की सूचना पर युवक के परिजन भी थाना पहुंचे.