14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बच्चा चोरी के संदेह में 24 घंटे में मॉब वायलेंस की चार घटनाएं

गावां/हीरोडीह : बच्चा चोरी के शक में मारपीट की घटनाएं गिरिडीह में बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार की रात व शनिवार को जिले के गावां व हीरोडीह थाना इलाके में ऐसे चार मामले सामने आये. कुछ स्थानीय प्रबुद्ध लोगों व पुलिस की सहायता से पीड़ितों की जान बचायी जा सकी. शुक्रवार की रात को गावां […]

गावां/हीरोडीह : बच्चा चोरी के शक में मारपीट की घटनाएं गिरिडीह में बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार की रात व शनिवार को जिले के गावां व हीरोडीह थाना इलाके में ऐसे चार मामले सामने आये. कुछ स्थानीय प्रबुद्ध लोगों व पुलिस की सहायता से पीड़ितों की जान बचायी जा सकी.

शुक्रवार की रात को गावां के तराय में एक युवक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया. युवक मानसिक रोगी है और हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के मलकोको गांव का रहनेवाला है.
वह अपने पिता के साथ पिहरा अपने मित्र के घर इलाज के लिये आया था. रात में भटकते हुए तराय पहुंच गया था. दूसरी घटना अमतरो गांव की है. यहां शनिवार को बच्चा चोर की अफवाह पर एक मूक-बधिर युवक धीरज कुमार से लोगों ने मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस उसे भीड़ से बचाकर थाना लायी.
धीरज ने इशारे में बताया कि पिटाई कर उससे पैसा भी छीन लिया गया है. तीसरी घटना शुक्रवार की रात गावां ब्लॉक मोड़ के पास घटी. यहां विक्षिप्त महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया. लोग उसकी पिटाई पर अमादा थे, लेकिन प्रबुद्ध लोगों ने हस्तक्षेप कर उसे बचाया और गावां पुलिस को सौंपा गया.
वहीं हीरोडीह में शनिवार की दोपहर को गांव में घूम रहे एक मानसिक रोगी को बच्चा चोर समझकर पकड़ने के बाद पीटा. बाद में खंभे से बांधकर पुन: पिटाई की गयी. खबर पाकर हीरोडीह थाना पुलिस पहुंची और युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान हीरोडीह थाना क्षेत्र के जरीडीह निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें