बेंगाबाद की महुआर पंचायत का मामला
बेंगाबाद : महुआर पंचायत के एक गांव से नाबालिग छात्रा को भगाने के सूत्रधार रहे सोनबाद पंचायत के पतारी गांव निवासी सूरज ठाकुर को बेंगाबाद पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. नाबालिग छात्रा को लेकर महाराष्ट्र भागने वाले आरोपी युवक सरिया थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा निवासी दशरथ दास को तीन दिन पूर्व गिरिडीह जेल भेजा जा चुका है. छात्रा को मेडिकल जांच व 164 के बयान के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
मामला थाना कांड संख्या 458/19 से संबंधित है. बताया जाता है कि महुआर पंचायत की नाबालिग छात्रा ऑटो से गत 10 अगस्त को बेंगाबाद चौक आयी थी. यहां से वह गायब हो गयी. खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने बेंगाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. जांच में जुटी पुलिस को सुराग मिलने पर सोनबाद पंचायत के पतारी गांव से सूरज ठाकुर से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने सच्चाई पुलिस के सामने रखी. जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को छात्रा के साथ भागे युवक का पता सरिया थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा गांव निवासी दशरथ दास के रूप में मिला.
पुलिस के दबाब में उक्त युवक छात्रा को लेकर 24 अगस्त की रात अपने घर सिमराबेड़ा पहुंच गया,जहां से बेंगाबाद पुलिस दोनों को कब्जे में लेकर थाना आयी. 25 अगस्त को आरोपी युवक को जेल और छात्रा को मेडिकल व 164 के ब्यान के लिए न्यायालय भेज दिया था. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि लड़की बयान दर्ज होने के बाद कांड के मुख्य सूत्रधार सुरज ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.