बेंगाबाद :अवैध रूप से आर्म्स रखने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मोतीलेदा के दो युवकों को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए जिले के अलावा आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस नामजदों का नाम बताने से परहेज कर रही है. बताया जाता है कि दस दिन पूर्व सूचना के आधार पर बेंगाबाद पुलिस ने बनहती गांव स्थित एक शौचालय से एक लोडेड पिस्टल व बारूद को बालू भरे एक प्लास्टिक के जार से जब्त किया था.
आर्म्स रखने में दो पर प्राथमिकी
बेंगाबाद :अवैध रूप से आर्म्स रखने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मोतीलेदा के दो युवकों को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए जिले के अलावा आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस नामजदों का नाम […]
इस मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पंचायत के दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए उसके घर व आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement