पिछले 27 जुलाई 2019 को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत
सरिया थाना क्षेत्र स्थित बरवाडीह पंचायत का था रहनेवाला
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र स्थित बरवाडीह पंचायत निवासी सुलेमान अंसारी के पुत्र मुमताज अंसारी(36) का शव रविवार की सुबह को एंबुलेंस से घर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखें नम हो गयीं.
पत्नी जलीमा खातून दहाड़ मारकर रोने लगी. किसी के समझाने का उस पर कोई असर नहीं हो रहा था. उसे किसी तरह गांव की महिलाओं ने संभाला. हालांकि, चंद मिनट बाद जलीमा बेहोश होकर गिर पड़ी. यह सुन वहां जितने लोग खड़े थे, सभी की आंख नम हो गयीं. वही इसकी मौत के बाद बकरीद का पर्व फीका पड़ गया. बताते चलें कि सऊदी अरब से शव को भारत लाने और सारी प्रक्रिया को पूरा करने में 15 दिन का समय लगा.
बता दें कि मुमताज सऊदी अरब में कार्यरत था. पिछले 27 जुलाई 2019 को सड़क दुर्घटना उसकी मौत हो गयी थी. इधर, शव पहुंचने पर अब्दुल रब, गयासुद्दीन ,जसीमुद्दीन, गुलाम मुर्तजा, सलामत अंसारी समेत कई लोग पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि भाजपा परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ है.