देवरी : चतरो-चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास कांवरियों से भरी सवारी गाड़ी व ऑटो की टक्कर में एक कांवरिया की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन घायल हो गये. मृतक जमुआ के हीरोडीह थाना क्षेत्र के सुरजा गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह (35) है.
Advertisement
सड़क हादसे में कांवरिया की मौत, आधा दर्जन जख्मी
देवरी : चतरो-चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास कांवरियों से भरी सवारी गाड़ी व ऑटो की टक्कर में एक कांवरिया की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन घायल हो गये. मृतक जमुआ के हीरोडीह थाना क्षेत्र के सुरजा गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह (35) है. घायलों में सुरजा […]
घायलों में सुरजा गांव निवासी सूर्यदेव सिंह (27), नागो सिंह (60), रिंकू देवी (30), रंजित सिंह (29), गुज्जर सिंह (35), मुन्ना शर्मा (32) शामिल हैं. घायल कांवरिया यात्रियों के मुताबिक राजकुमार सिंह उर्फ छोटू सवारी वाहन के ऊपर बैठा हुआ था. टक्कर के दौरान वह नीचे सड़क पर गिर गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक अन्य वाहन राजकुमार को कुचलते हुए निकल गया.
कैसे हुई घटना : सवारी वाहन पर 20 तीर्थयात्री सवार थे, जो सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबाधाम में जलार्पण करने के बाद बासुकीनाथ में जलार्पण कर शुक्रवार कोहीरोडीह के सुरजा गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास कांवरिया तीर्थयात्रियों से भरी सवारी गाड़ी तथा चिप्स व शराब लदे ऑटो से भिड़ंत हो गयी.
घटना में सात लोग घायल हो गये. सूचना पर देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआइ प्रशांत कुमार, एएसआइ धंजीव कुमार सिंह, भरत दुबे व चतरो सीआरपीएफ कैंप के एसआइ मेहबूब आलम दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से देवरी पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान कांवरिया राजकुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गयी. इधर, अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा
इधर, सड़क दुर्घटना में घायल कांवरिया की मौत की सूचना पर एसआइ प्रशांत कुमार, एएसआइ टी सेवइयन सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, देवरी पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजवाया. इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.
सीएचसी में चिकित्सक नहीं रहने से देर से शुरू हुआ इलाज : सवारी वाहन व ऑटो की टक्कर में घायल हुए कांवरिया तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए सुबह 10.15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवरी लाया गया, लेकिन केंद्र में कोई चिकित्सक नहीं थे. इससे घायलों का इलाज देर से शुरू हुआ. हालांकि,अस्पताल में नियुक्त स्वास्थ्य सेवक राजेश कुमार ने घायलों का उपचार शुरू किया.
सूचना पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. बीके सिंह 10. 40 बजे अस्पताल पहुंचे. इसके बाद घायल कांवरिया तीर्थयात्रियों को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. बीके सिंह ने बताया कि वे जमुआ में पदस्थापित हैं. देवरी में चिकित्सक नहीं रहने को लेकर डिप्टेशन में देवरी सीएचसी भेजा गया है.
घटना के बाद मची अफरातफरी
चिप्स व शराब लदे ऑटो तथा सवारी वाहन की टक्कर की घटना के बाद कांवरिया तीर्थयात्रियों के घायल होने की घटना के बाद पथराटांड़ के पास अफरातफरी मच गयी. घटना में घायल यात्री लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे. सूचना पर देवरी पुलिस के साथ-साथ चतरो कैंप के सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और सभी घायल यात्रियों को अस्पताल भेजवाया. साथ ही अन्य यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित दूसरे वाहन से वापस भेजवाया.
ऑटो में चिप्स के बोरे के नीचे रखी गयी थी शराब
दुर्घटनाग्रस्त चिप्स लदे ऑटो में चिप्स के बोरे के नीचे शराब से भरी पेटियों को छुपाकर रखा गया था. शराब की बोतलों में इंपीरियल ब्लू व रॉयल स्टैग का लेवल लगा हुआ था. हालांकि, घटना के बाद शराब की बोतल को लोग निकालकर मौके से फरार हो गये. वहीं शराब की कई बोतलें टूट गयीं. टूटी शराब की बोतलों के टुकड़े सड़क पर बिखर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement