21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिवाइडर से टकरायी कार, पांच घायल

निमियाघाट : निमियाघाट के काशीनाथ चौधरी की कार बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथ बिगहा मोड़ के पास बुधवार को एक बाइक को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर एनएच दो पर डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार पांच लोग घायल हो गये. […]

निमियाघाट : निमियाघाट के काशीनाथ चौधरी की कार बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथ बिगहा मोड़ के पास बुधवार को एक बाइक को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर एनएच दो पर डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में कार चालक भी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों में एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एएनएमएमसीएच, गया रेफर कर दिया गया है. घायलों में काशीनाथ चौधरी, उनके 16 वर्षीय बेटा हर्ष कुमार चौधरी, बेटी सृष्टि कुमारी, खुशी कुमारी, कार चालक मोहम्मद मुस्ताक शामिल है. काशीनाथ चौधरी को गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है.
काशीनाथ चौधरी अपने बच्चों के साथ समधियाना किसी कार्यक्रम में बिक्रमगंज के सोवा गांव में जा रहे थे. शेरघाटी की तरफ से ज्योंहि शिवनाथ बिगहा मोड़ के पास कार पहुंची उसी वक्त एक बाइक चालक एनएच पार करने लगा. बाइक को बचाने में कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और कार में सवार सभी लोग घायल हो गये.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक घायल
डुमरी. डुमरी स्थित बेसिक स्कूल के समीप मंगलवार की देर शाम को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खैरागढ़ा निवासी बसुदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि खैरागढ़ा निवासी बसुदेव महतो अपनी साइकिल पर सवार होकर आइबीपी से वापस अपने घर जा रहा थे. इसी दौरान बेसिक स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें