गिरिडीह/राजधनवार : घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के कोदवारी में प्रेमी युगल के साथ मारपीट और युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में घोड़थंबा के बभनी निवासी राजकुमार यादव, आलोक कुमार राय, कोडरमा जिले के नवलशाही थाना इलाके के डगरनवा निवासी विनोद कुमार राय व रामलखन राय शामिल हैं. राजकुमार पर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप है.
उसके पिता खूंटी जिला में दारोगा के पद पर पदस्थापित हैं. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रविवार को धनवार क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक प्रेमी युगल के साथ मारपीट, गाली-गलौज और युवती के साथ अमानवीय हरकत करते कुछ युवक दिखायी दे रहे हैं. पुलिस ने मंगलवार दोपहर को पीड़ित लड़की को खोज निकाला. लड़की के बयान पर चारों को गिरफ्तार किया गया.