पीरटांड़ : खुखरा थाना क्षेत्र के खंभरबाद गांव में शुक्रवार की रात फांसी लगाकर 50 वर्षीय जुम्मन मियां ने आत्महत्या कर ली. जुम्मन काफी दिनों से बीमार चल रहा था और इस कारण वह परेशान था.
रात के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी बीच उसने फांसी लगा ली. परिजनों को शनिवार की सुबह इस घटना की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस पदाधिकारी नितिन झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.