17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को ले थाना गेट पर धरना-प्रदर्शन

बेंगाबाद : गत 22 जून को छोटकीखरगडीहा में मानसिक बीमार महिला के साथ गैंगरेप के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बेंगाबाद में प्रदर्शन किया. बेंगाबाद चौक से रैली की शक्ल में माले कार्यकर्ता थाना पहुंचे और मेन गेट के समक्ष धरना पर बैठ गये. […]

बेंगाबाद : गत 22 जून को छोटकीखरगडीहा में मानसिक बीमार महिला के साथ गैंगरेप के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बेंगाबाद में प्रदर्शन किया. बेंगाबाद चौक से रैली की शक्ल में माले कार्यकर्ता थाना पहुंचे और मेन गेट के समक्ष धरना पर बैठ गये. इस दौरान ‘बेंगाबाद पुलिस की दोहरी नीति नहीं चलेगी, गैंगरेप के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करो’ का नारा बुलंद किया गया.

माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं जो कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. कहा कि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो माले और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी. एपवा नेत्री मीना दास ने कहा कि भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा सिर्फ जुमला साबित हो रहा है. बेटियां सड़क पर अकेले घूम नहीं सकती, महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

चार दिनों के अंदर गिरफ्तारी का मिला आश्वासन : प्रदर्शन कर रहे माले नेताओं को पुलिस ने स्वागत कक्ष में बैठाया और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने विभिन्न बिन्दुओं पर बात की. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि उक्त मामले में पुलिस गंभीर है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी द्वारा चार दिनों के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर प्रदर्शन को समाप्त किया गया. मौके पर राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, शंभु ठाकुर, सुखदेव गोस्वामी, फोदार सिंह, महेश वर्मा, मीना देवी, आरती देवी, शकुंतला देवी, प्रमिला देवी, पेमिया देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें