डुमरी : जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात खुद्दीसार के रोहनियाटांड़ में एक घर और एक विद्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बाद में झुंड को खदेड़कर गांव से बाहर निकाला. इस समय झुंड फुलजोरी के जंगल में डेरा जमाये हुए है. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में कुल चार हाथी हैं, जिसमें दो व्यस्क और दो बच्चा है.
हाथियों का झुंड बुधवार की रात करीब 10 बजे खुद्दीसार गांव पहुंचा. इस दौरान झुंड ने रोहनियाटांड़ निवासी सोमर माहुली की पत्नी पूजा देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखा अनाज खा गया. हाथी को देखकर घर के सदस्य किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. इसके बाद झुंड ने समीप के एक सरकारी विद्यालय के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद गुरुवार को वन विभाग के कर्मी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर क्षति का जायजा लिया.