राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला (68 वर्ष) ने डायन कहकर मैला पिलाने का मामला दर्ज कराया है. घटना बीते 2 मई की सुबह की है. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि गत 2 मई की सुबह वह अपने घर से कुछ दूरी पर चापाकल से नहाकर लौट रही थी.
तभी गांव के ही बालगोविंद पंडित, लोकन पंडित, ललिता देवी, खगड़िया देवी, चंद्रिका पंडित, उड़वा देवी, रामकिशुन पंडित, जानकी देवी और मीना देवी चाकू व लाठी लेकर पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बाद में आरोपी महिलाओं ने उसे डायन बताकर मैला पिला दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे उसके पुत्र के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उचित कार्रवाई की जाएगी.