19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने वन विभाग के निर्माणाधीन गार्ड क्वार्टरों को उड़ाया

गोइलकेरा : गोइलकेरा थाना अंतर्गत कुइड़ा में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने वन विभाग की ओर से बनाये जा रहे गार्ड क्वार्टरों को उड़ा दिया. धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया. 15-20 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने स्लोगन लिखे पोस्टरों को जगह-जगह चिपका दिया. सूचना पाकर घटना के करीब 12 घंटे […]

गोइलकेरा : गोइलकेरा थाना अंतर्गत कुइड़ा में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने वन विभाग की ओर से बनाये जा रहे गार्ड क्वार्टरों को उड़ा दिया. धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया. 15-20 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने स्लोगन लिखे पोस्टरों को जगह-जगह चिपका दिया. सूचना पाकर घटना के करीब 12 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे एसपी चंदन झा के नेतृत्व में अभियान एसपी मनीष रमन, सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता के अलावे जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पहुंचे. जवानों ने पोस्टर व बुकलेट को जब्त कर मेटल डिटेक्टर व खोजी कुत्तों के सहारे क्षेत्र की तलाशी ली. हालांकि तलाशी में कोई भी जिंदा बम नहीं मिला.

दो मंजिला भवन के दो यूनिट को उड़ाया : जानकारी के अनुसार कोल्हान वन प्रमंडल के संतरा वनप्रक्षेत्र अंतर्गत कुइड़ा बीट में वनरक्षी आवास बनाये जा रहे हैं. इसी में निर्माणाधीन चार कमरों वाली दो मंजिले भवन के दो यूनिट को नक्सलियों ने बीती रात बम विस्फोट कर उड़ा दिया. धमाकों से पूरा गांव दहल गया.
विस्फोट की आवाज सुनकर 100 मीटर के दायरे में रहनेवाले ग्रामीण काफी डर गये. बताया जा रहा है गार्ड क्वार्टरों का निर्माण वित्तीय वर्ष 2017-18 व 2018-19 के योजना मद से कराये जा रहे हैं. इन क्वार्टरों में चार यूनिट का एक फ्लैट तैयार किये जा रहे थे. इसकी प्राक्कलन राशि करीब 30 लाख
रुपए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें