गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर चमरखो के पास ट्रैक्टर ने होंडा साइन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बाइक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मोहम्मद कलीम, अरसीरन बीबी, जमीला खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों ने मुफस्सिल थाना को जानकारी दी और साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा को मदद के लिए बुलाया.
सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया. बताया जाता है कि पीरटांड़ के खरपोखा निवासी मोहम्मद कलीम, उनकी पत्नी अरसीरन बीबी एवं उनकी रिश्तेदार जमीला खातून किसी काम को लेकर गिरिडीह शहर जा रहे थे. इसी क्रम में अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों लोग गिरकर घायल हाे गये.
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा मुफस्सिल पुलिस को ट्रैक्टर की जानकारी दी जा चुकी है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.