Advertisement
बिरनी : कोयला लदा पिकअप वैन जब्त, चालक गिरफ्तार
बिरनी : बिरनी थाना पुलिस ने शनिवार की रात को अवैध कोयला लदे एक पिकअप वेन को जब्त किया है. वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. जेल भेजा गया चालक धनवार थाना इलाके के घोडथंबा का रंजीत यादव है. […]
बिरनी : बिरनी थाना पुलिस ने शनिवार की रात को अवैध कोयला लदे एक पिकअप वेन को जब्त किया है. वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया.
जेल भेजा गया चालक धनवार थाना इलाके के घोडथंबा का रंजीत यादव है. बताया जाता है कि शनिवार की रात को बिरनी थाना प्रभारी एके मिश्रा को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन पर अवैध कोयला लदा हुआ है और वाहन सरिया के रास्ते आ रहा है.
इस सूचना पर सरिया-धनवार पथ पर थाना प्रभारी ने गश्त शुरू की. देर रात को एक वाहन को रुकने का इशारा किया. वाहन नहीं रुका तो गश्ती दल वाहन के पीछे हो लिया और बिराजपुर के पास जे एच 12 डी-2652 नंबर के वाहन को चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन पर सौ बोरियों में लगभग चार टन कोयला लदा मिला है मामले में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर, बताया जाता है कि वाहन पर लदा कोयला हजारीबाग के बिष्णुगढ़ इलाके में लोड किया गया था.
तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना की आशंका
इधर बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के रास्ते से आये दिन अवैध कोयला लदा वाहन गुजर रहा है. कुछ वाहन जहां बगोदर होते हुए इलाके से गुजरता है तो कुछ वाहन कोवाङ के रास्ते इस इलाके में प्रवेश करता है.
अंधेरे में चलने वाले इन वाहनों की रफ्तार भी काफी अधिक होती है. कहा जाता है कि इन वाहनों के चालकों को यह भय रहता है कि पुलिस उन्हें पकड़ सकती है, ऐसे में चालक कहीं पर भी रफ्तार को कम नहीं करता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement