13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : ऑनर किलिंग : पचंबा में छात्रा की मौत मामले ने पकड़ा तूल, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही है गहनता से जांच

मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के बाद पचंबा थाना में दर्ज हुई एफआइआर अलकापुरी के रवींद्र राज व अंबाला सिटी के विकास राठौर विद्यार्थी नामजद संजना के दो दोस्तों का निकाला कॉल डिटेल दो दोस्तों से घंटों फोन पर देर रात करती थी बात एक युवक प्रिंस धनबाद का रहनेवाला दूसरे युवक आर्यन का पता खोज […]

  • मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के बाद पचंबा थाना में दर्ज हुई एफआइआर
  • अलकापुरी के रवींद्र राज व अंबाला सिटी के विकास राठौर विद्यार्थी नामजद
  • संजना के दो दोस्तों का निकाला कॉल डिटेल
  • दो दोस्तों से घंटों फोन पर देर रात करती थी बात
  • एक युवक प्रिंस धनबाद का रहनेवाला
  • दूसरे युवक आर्यन का पता खोज रही पुलिस
गिरिडीह : पचंबा की संजना कुमारी(20) की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस संजना के पिता अनिल कुमार भदानी व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज पड़ताल कर रही है. इस कड़ी में पुलिस ने संजना के उन गहरे दोस्तों का पता लगाया है, जिनसे वह देर रात तक घंटों बात करती थी.
बताया जाता है कि थाना प्रभारी अजरकांत झा ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी अनि मनोज कुमार चौधरी को सौंपी हैं. प्राथमिकी में भी पचंबा थाना प्रभारी ने संजना के दो लड़कों के साथ गहरी दोस्ती होने का जिक्र उनके मोबाइल नंबर व नाम के साथ किया है.
अभी तक की जांच में पुलिस ने यह पता लगाया है कि संजना प्रिंस व आर्यन नामक दो लड़कों से फोन पर घंटों बात करती थी. प्रिंस धनबाद का रहनेवाला है, जबकि आर्यन का पता पुलिस खंगाल रही है. कहा जा रहा है कि घटना के चार दिन पहले संजना बात करते पकड़ी गयी तो उसके पिता ने उसे समझाया था. चर्चा है कि 04 दिसंबर को संजना पुन: दोस्तों से बात करते पकड़ी गयी थी.
इसके बाद संजना के साथ कैसे क्या हुआ इसका कोई भी चश्मदीद नहीं है. शव नहीं मिलना व पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण पुलिस के लिए हत्या का साक्ष्य जुटाना कड़ी चुनौती है. बता दें कि अनिल कुमार भदानी की पुत्री संजना की मौत के बाद शव को जलाने की जानकारी पुलिस को पांच दिनों बाद मिली थी.
इसके बाद पुलिस ने जांच की. जांच में परिजनों ने संजना द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी. हालांकि, पुलिस इसे ऑनर किलिंग मान रही है. चर्चा है कि संजना की पीट-पीट कर हत्या की गयी थी. अब पुलिस की जांच में ही यह साफ हो सकेगा की संजना की मौत कैसे और कब हुई थी.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
मधुबन. मरांग बुरु संस्थान के अध्यक्ष रामलाल मुर्मू ने राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा मुनिया कुमारी की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच होने से ही इस मामले का खुलासा हो सकता है. कहा कि इस घटना में जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें