Advertisement
टैंक लॉरी व हाइवा में टक्कर, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
बगोदर : बगोदर-विष्णुगढ़ पथ पर बंटी सिनेमा हॉल के पास बुधवार अलसुबह करीब चार बजे टैंक लॉरी व हाइवा में टक्कर हो गयी. घटना में दोनों वाहन के चालक व खलासी बाल- बाल बच गये. बताया जाता है कि बगोदर से हज़ारीबाग जा रही एक डीजल से भरी टैंकलोरी हजारीबाग की ओर से आ रही […]
बगोदर : बगोदर-विष्णुगढ़ पथ पर बंटी सिनेमा हॉल के पास बुधवार अलसुबह करीब चार बजे टैंक लॉरी व हाइवा में टक्कर हो गयी. घटना में दोनों वाहन के चालक व खलासी बाल- बाल बच गये. बताया जाता है कि बगोदर से हज़ारीबाग जा रही एक डीजल से भरी टैंकलोरी हजारीबाग की ओर से आ रही एक हाइवा से टकरा गयी.
टक्कर इतना जोरदार थी कि डीजल से भरी टैंकलोरी क्षतिग्रस्त हो गयी और टैंक में रखे डीजल सड़क पर बहने लगा. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी अपने स्तर से टैंक से बहते डीजल को बाल्टी आदि में भर-भर कर ले गये. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस पहुंची और लोगों को डीजल ले जाने से रोका.
इधर बगोदर थाना के सअनि सियाराम पंडित व नवजीत सिन्हा ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. इधर टैंकलोरी के चालक ने 7000 लीटर डीजल बहने की आशंका जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement