गिरिडीह : मोंगिया कंपनी का 20 टन छड़ लेकर गिरिडीह से देवघर की ओर जाने के क्रम में शुक्रवार की रात अगवा किये गये ट्रक की बरामदगी के बाद बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दीपक कुमार यादव उर्फ मास्टर, टुंडी थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी निताई कुमार मंडल उर्फ अरूप, जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चूहटिया निवासी शेख सनताज व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र निवासी दुर्गेश पंडित शामिल है.
यह जानकारी एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. बता दें कि गिरिडीह से देवघर जाने के क्रम में अपराधियों ने 16 नवंबर की रात को बेंगाबाद थाना क्षेत्र से ट्रक को अगवा कर लिया था.
एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बताया कि 16 नवंबर की रात को ट्रक (जेएच 04 जी 3304) का चालक व खलासी गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मां काली होटल के पास गाड़ी कर खड़ी कर खाना खा रहे थे. इसी दौरान चार लोग चारपहिया व दोपहिया वाहन से होटल के पास पहुंचे और ट्रक को अगवा कर लिया. चारों अपराधी ट्रक को लेकर अहिल्यापुर होते हुए धनबाद ले गये. गाड़ी को दीपक कुमार यादव चला रहा था.
गिरिडीह के अलावा धनबाद में भी सक्रिय थे अपराधीएसडीपीओ ने बताया कि चारों अपराधियों ने ट्रक अगवा कर चिरकुंडा स्थित संजय चौक के समीप खड़ा कर दिया था. सभी अपराधी ट्रक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. हालांकि पुलिस ने गुप्त सूचना पर ट्रक को बरामद कर लिया. घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह का एक सदस्य दीपक कुमार यादव पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है़ गिरोह गिरिडीह के अलावा धनबाद जिल में भी सक्रिय था. छापेमारी में बेंगाबाद थाना प्रभारी फैज रब्बानी, सअनि जीतेंद्र राम, सअनि धमेंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य जवान शामिल थे.
रिमांड पर लिया जायेगा नूनवा को : एसडीपीओ
एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि मरगोमुंडा पुलिस ने आजाद उर्फ नूनवा को गिरफ्तार किया है. नूनवा मुकेश यादव से लूटपाट व गोली मारने की घटना में शामिल था. नूनवा को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.