Advertisement
मुआवजा पर सहमति के बाद हुआ अंतिम संस्कार
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र उदय कुमार व हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के अचलजामो निवासी मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शव पहुंचने के 15 घंटे के बाद किया गया. दोनों युवकों की मौत शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोनपीपरी थाना क्षेत्र के सुखमरा गांव में ट्रेकटर के पलट जाने […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र उदय कुमार व हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के अचलजामो निवासी मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शव पहुंचने के 15 घंटे के बाद किया गया. दोनों युवकों की मौत शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोनपीपरी थाना क्षेत्र के सुखमरा गांव में ट्रेकटर के पलट जाने से हो गयी थी.
सोमवार को शव खेतको पहुंचा गया था. शव पहुंचने के बाद दोनों युवकों को काम कराने के लिए ले गये स्थानीय संवेदक ने मुआवजा देने में आनाकानी शुरू कर दी. इसे लेकर सोमवार की देर शाम तक बैठक होती रही. बात नहीं बनने पर मंगलवार को विधायक नागेंद्र महतो ने पहल कीख् जिसके बाद मृतक उदय के परिजन को श्राद्ध खर्च हेतु एक लाख रुपये नगद दिये गये. वहीं मृतक मनोज कुमार के परिजन को 80 हजार रुपए देने का लिखित बांड संवेदक से भरवाया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए बगोदर पुलिस भी पहुंची. तब जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर विष्णुगढ़ और बगोदर के सहायक अवर निरीक्षक के अलावा जिवलाल महतो, त्रिभुवन महतो, मुखिया सोम प्रकाश सोम, शशि कुमार, प्रकाश महतो, टेकलाल महतो, सोमवार महतो, शालीग्राम महतो, गिरधारी महतो, राम लखन महतो, प्रयाग महतो, तुलेश्वर महतो, नुनूचंद महतो, श्याम लाल महतो, संतोष राम समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement