29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा मंथन कार्यक्रम में मारपीट ने पकड़ा तूल

गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज में शनिवार को युवा मंथन कार्यक्रम के दौरान कोडरमा सांसद व गिरिडीह विधायक की मौजूदगी में छात्र संगठनों की भिड़ंत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आजसू छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ओर अपने स्लोगन में ज्ञान शील एकता लिखती है और दूसरी तरफ […]

गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज में शनिवार को युवा मंथन कार्यक्रम के दौरान कोडरमा सांसद व गिरिडीह विधायक की मौजूदगी में छात्र संगठनों की भिड़ंत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आजसू छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ओर अपने स्लोगन में ज्ञान शील एकता लिखती है और दूसरी तरफ सांसद व विधायक की मौजूदगी में छात्र की पिटाई करती है. वहीं अभाविप ने कहा कि विराेधी संगठन अभाविप को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

कॉलेज को गुंडागर्दी का अड्डा बनाकर रख दिया है : रंधीर
आजसू छात्रसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रंधीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह कॉलेज को गुंडागर्दी का अड्डा बना कर रख दिया है. उसके कार्यकर्ता कभी प्रोफेसर के साथ मारपीट करते हैं तो कभी छात्र के साथ. अभाविप का मतलब ही हो गया है उदंड छात्र संगठन. कहा कि ऐसे छात्र संगठन को कॉलेज से उखाड़ फेंका जायेगा. आने वाले दिनों में गिरिडीह जिले में इनके संगठन में एक भी कार्यकर्ता नहीं मिलेंगे.
दोषियों पर हो कार्रवाई नहीं तो करेंगे कॉलेज में तालाबंदी : अमित
आजसू छात्रसंघ के अमित कुमार यादव ने कहा कि छात्र पप्पू कुमार सुमन के साथ मारपीट करने वाले अभाविप के कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आजसू छात्रसंघ कॉलेज में तालाबंदी करेगी और अभाविप के एक भी कार्यकर्ताओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. कहा कि अब किसी सूरत में इनकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
गलत आरोप लगाकर मामले को दिया जा रहा तूल : कृष्णा
अभाविप के विभाग संयोजक कृष्णा त्रिवेदी ने कहा कि कार्यक्रम युवा मंथन का था न कि कोई राजनीतिक मंच का था. यह घटना एक सोची-समझी साजिश के तहत अभाविप को बदनाम करने की थी. कहा कि ऐसे झूठे आरोप से अभाविप डरने वाली नहीं है. जिस प्रकार के छात्रसंघ के कार्यकाल में कॉलेज की पूर्व मांगे पूरी हुई हैं और दस करोड़ के एेतिहासिक बहुउद्देशीय परीक्षा भवन की सौगात मिली है, इससे विरोधी छात्र संगठन के लोग बौखला गये हैं.
लोकसभा और विधानसभा का भाषण नहीं था : अभिषेक
अभाविप के विशेष आमंत्रित सदस्य अभिषेक राय ने कहा युवा मंथन कार्यक्रम कॉलेज का कार्यक्रम था और यहां युवाओं के मंथन पर चर्चा करने के लिए सबको बुलाया गया था. वहां कोई लोकसभा या विधानसभा का भाषण नहीं चल रहा था.सोची-समझी साजिश के तहत कार्यकर्ताओं अभाविप को बदनाम करने की कोशिश की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें