हादसा. इचाक में दो बच्चे और गढ़वा की दो बच्चियां मरीं
प्रदेश में अलग-अलग जगह हुए हादसा में पांच लोगों की डूबने से मौत हो जाने की खबर है. हजारीबाग के इचाक स्थित तेतरिया नदी किनारे रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आये दो बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गयी. वहीं गढ़वा के रंका में दो बच्चियों की मौत नहाने के दौरान नदी में डूब जाने से हो गयी. वाटरफॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में गिरिडीह आये देवघर के युवक की मौत हो गयी.
इचाक : हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया नदी में खोदे गये गड्ढे में डूब जाने से दो बच्चे की मौत हो गयी. घटना रविवार को दिन के लगभग एक बजे घटी. दोनों बच्चे तेतरिया गांव के थे. मृतकों में प्रियांशु कुमार (13) पिता-संदीप कुमार सिंह व सूर्यांशु कुमार उर्फ मोनू (11) पिता-सुदामा कुमार सिंह थे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की बात कह दिन के करीब 11 बजे घर से निकले थे. सभी बच्चे कैंपियन बेसिक एकेडमी के विद्यार्थी थे. प्रियांशु फोर-बी में, जबकि सूर्यांशु तृतीय का में पढ़ाई करता था.
घर से निकलने के बाद सभी बच्चे बरकाकला सिमाना से सटे तेतरिया नदी (चैनल चेक डैम) के पास पहुंचे और खाना बनाने की तैयारी करने लगे. करीब एक घंटा बाद प्रियांशु और सूर्यांशु नहाने की बात कह चले गये. बच्चे गड्ढे में कम पानी होने की बात सोच अंदर गये, लेकिन ऊपर नहीं आये. देर तक नहीं आने पर अन्य बच्चे गड्ढे के पास गये, जहां दोनों के चप्पल और कपड़े पड़े थे. इसी बीच दोस्तों में से एक बच्चा भागता हुआ गांव पहुंचा और प्रियांशु के पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव से युवक उस ओर दौड़े. बाद में दोनों का शव पानी से निकाला गया.
रंका : टनटनवा नदी में दो बच्चियां डूबीं, मौत
रंका : गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के खपरो गांव में दो बच्चियों की मौत नदी में डूब जाने से हो गयी. मृतकों की पहचान अंजलि (10) और सिमरन (9) के रूप में की गयी है. दोनों कक्षा तीन में पढ़ती थी. खपरो गांव के गोरेयाबांध निवासी लक्ष्मण भुइयां की बेटी अंजलि और मोहन भुइयां की बेटी सिमरन रविवार को दोपहर नहाने टनटनवा नदी में गयी. उनके साथ गांव के चार-पांच अन्य बच्चे भी थे.
ग्रामीणों के अनुसार, अंजलि और सिमरन ही नहाने नदी में गयी. अन्य बच्चे किनारे पर खड़े थे. इसी बीच दोनों गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. साथ गये बच्चे गांव लौटे और परिजनों को दोनों के डूबने की जानकारी दी. परिजन और ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों के शव बड़ी मशक्कत से नदी से निकाले गये.
सेल्फी लेते वाटर फॉल में गिरे युवक की मौत
गिरिडीह. सेल्फी लेने के चक्कर में देवघर के दो युवक व दो युवतियां उसरी फॉल में गिर गये. घटना के बाद वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक देवघर जिले के रोहणी निवासी अशोक वर्णवाल का 30 वर्षीय पुत्र आशुतोष राज है.
आशुतोष वन विभाग में अनुबंध पर काम करता था. आशुतोष अपने साथी देवघर के बरमसिया निवासी अभिनव के अलावा दो लड़कियों के साथ रविवार की दोपहर वाटर फॉल घूमने आया था. यहीं पर हादसा हो गया. मृतक के साथी अभिनव ने बताया कि आशुतोष सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान पैर फिसल गया और चारों डूब गये.