Advertisement
विसर्जन के दौरान मारपीट, सात घायल
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा में मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाले गये जुलूस में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में सात लोग घायल हो गये. जिसमें दो की स्थिति गंभीर है. मामले को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों द्वारा बगोदर थाना में […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा में मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाले गये जुलूस में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में सात लोग घायल हो गये. जिसमें दो की स्थिति गंभीर है. मामले को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों द्वारा बगोदर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घायलों में प्रथम पक्ष के जगदीश सिंह, संतोष सिंह, जिवाधन मंडल एवं जगदीश प्रसाद मंडल एवं दूसरे पक्ष के महादेव मंडल, राजू मंडल एवं यमुना मंडल शामिल है. इसमें जगदीश सिंह एवं संतोष सिंह को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर प्रथम पक्ष से जगदीश प्रसाद मंडल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जगदीश ने आरोपियों पर रिवाॅल्वर, रॉड, डंडा आदि से हमला करने का आरोप लगाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष से महादेव मंडल द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें जुलूस में डीजे पर अश्लील गाना बजाने, महिलाओं से छेड़खानी करने, घर के सामने मजमा लगाने, दुकान से 13 हजार रुपये लूट लेने आदि आरोप लगाये गये हैं.
गिरफ्तारी की मांग को ले किया थाना का घेराव
प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद बुधवार को दोपहर 12 बजे हमलवारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने बगोदर थाना का घेराव किया. कहा कि आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं करने पर थाना गेट के समीप जीटी रोड को जाम किया जायेगा. साथ ही धरना-प्रदर्शन जारी रखा जाएगा.
महिलाओं का कहना था कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन का कार्य किया जा रहा था. लेकिन कुछ लोगों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट की गयी. पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करे. इधर, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने कहा है कि मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्रथिमिकी दर्ज की गयी है. जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा. जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement