22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ : करंट से युवक की मौत विरोध में रोड जाम

जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी गांव में गुरुवार सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक रोड जाम रखा. स्थानीय सोमर महतो का 40 वर्षीय पुत्र नरेश यादव गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे शौच के लिए घर से निकला […]

जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी गांव में गुरुवार सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक रोड जाम रखा. स्थानीय सोमर महतो का 40 वर्षीय पुत्र नरेश यादव गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे शौच के लिए घर से निकला था.

इसी क्रम में घर के सामने ही लटके 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार की चपेट में आ गया. घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा, जर्जर बिजली तार को बदलने की मांग करते हुए सुबह नौ बजे जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि कई बार विभाग को जर्जर व लटके बिजली तार को बदलने की मांग की गयी थी, लेकिन विभाग मामले को ले गंभीर नहीं दिखा. सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ बिनोद कुमार कर्माकर, विद्युत कनीय अभियंता बिरसा उरांव, करिहारी मुखिया संजय यादव ने पीड़ित परिजनों से वार्ता की.

इधर,मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी ने मृतक परिजनों को तत्काल 30 हजार नगद व विभागीय प्रक्रिया के बाद ढाई लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. तब जाकर दिन के करीब 12 बजे जाम हटा. मौके पर माले नेता अशोक पासवान, प्रखंड सचिव बिजय पाण्डेय, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार मंडल, भानू शर्मा समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें