महिला ले लोगों ने पूछताछ शुरू की. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. इसी बीच सरिया पुलिस पहुंची और महिला को थाना ले आयी. पीड़ित सरिया थाना क्षेत्र के पूरनीडीह निवासी जावेद अंसारी ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ विवेकानंद चौक पर खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच उक्त महिला और उसकी एक सहयोगी आसपास मंडरा रही थी. इसी दौरान उसके कंधे में लटके बैग से 12 हजार रुपया निकाल ली. इसका एहसास तब हुआ, तब उसके साथ वाली महिला वहां से गायब मिली. मालूम रहे कि इन दिनों सरिया में चोरी व छिनतई की घटना बढ़ गयी है. इस संबंध में सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

