देवरी : देवरी थाना इलाके चतरो स्थित सीआरपीएफ 7 बटालियन कैंप में मंगलवार की शाम गोली चल गयी. बताया जाता है कि यह गोली हथियार को चेक करने के दौरान चली है. गोली चलने से सीआरपीएफ के चार जवान घायल हुए है. घायल जवानों में अवध बिहारी यादव, अशोक कुमार, मो तारिक व अनिल हांसदा शामिल है.
सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. यहां पर डॉ अमरेंद्र कुमार ने सभी का इलाज किया. इलाज के बाद सभी जवानों को बेहतर इलाज के लिए बेलाटांड़ अस्पताल भेज दिया गया. इस संदर्भ में देवरी थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि हथियार को चेक करने के दौरान मिस फायरिंग के कारण यह घटना हुई है. उन्होंने बताया कि जवानों को मामूली चोट लगी है. सभी का इलाज चल रहा है.