Advertisement
जुबली पिट से जलापूर्ति संभव नहीं
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत भदुआ पहाड़ी में लगी भूमिगत आग के जुबली पिट तक पहुंच जाने के बाद लगातार जमीन के नीचे से धुआं तेजी से निकल रहा है. चानक में भी धुआं भर रहा है जिसका रिसाव उसके मुंहाने से हो रहा है. सोमवार को पुन: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के अतिरिक्त महाप्रबंधक पी […]
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत भदुआ पहाड़ी में लगी भूमिगत आग के जुबली पिट तक पहुंच जाने के बाद लगातार जमीन के नीचे से धुआं तेजी से निकल रहा है. चानक में भी धुआं भर रहा है जिसका रिसाव उसके मुंहाने से हो रहा है. सोमवार को पुन: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के अतिरिक्त महाप्रबंधक पी वाजपेयी, परियोजना पदाधिकारी केके पांडा, कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, इएंडएम के प्रोजेक्ट इंजीनियर रामाश्रय प्रसाद, वर्कशॉप के प्रोजेक्ट इंजीनियर एनके सिंह व सिविल विभाग के इंजीनियर मनोज कुमार ने सोमवार को जुबली पिट चानक का निरीक्षण किया.
चानक की जर्जर स्थिति, धुएं का रिसाव समेत तमाम पहलुओं का अवलोकन किया गया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों के बीच कई बिंदुओं पर मंत्रणा की गयी. अधिकारियों ने पाया कि मौजूदा स्थिति में जुबली पिट चानक से पेयजलापूर्ति संभव नहीं है. अभी जो स्थिति है,उसमें इसका संचालन खतरनाक है. लगभग आधे घंटे तक अधिकारियों की टीम पूरे स्थल का निरीक्षण किया. यहां के बाद टीम जोगटियाबाद पहुंची.
वहां पर मौजूद चानक,जिससे पेयजलापूर्ति कराने की तैयारी चल रही है उसको देखा. सिविल विभाग को निर्देश दिया गया है कि चानक के अलग-बगल सफाई की जाये. बताया गया कि जोगटियाबाद स्थित चानक से कोलियरी क्षेत्र के प्रभावित गांवों में पेयजलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण करने की कवायद तेज कर दी गयी है.
समस्या समाधान को ले किया जा रहा कार्य : जीएम
गिरिडीह कोलियरी के अतिरिक्त जीएम पी वाजपेयी ने कहा कि भूमिगत आग के फैलाव की वजह से जुबली पिट से पेयजलापूर्ति खतरनाक है. जोगटियाबाद चानक का भी मुआयना किया गया है. जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य किया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए अवैध खदानों को स्थायी रूप से बंद करना होगा. इसके लिए जिला प्रशासन से सहयोग लेकर डोजरिंग अभियान निरंतर चलेगा.
जोगटियाबाद चानक में शुरू किया गया है काम : पीओ
गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केके पांडा ने बताया कि भूमिगत आग की वजह से जुबली पिट क्षेत्र को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में लोगों का आवागमन न हो इसके लिए आवश्यक उपाय व निर्देश जारी किये गये हैं. पेयजलापूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जोगटियाबाद चानक में काम शुरू करने का निर्देश सिविल विभाग को दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जुबली पिट चानक में लगे मोटर पंप व पाइप को क्रेन से निकाला जायेगा. वहीं पीएचइडी द्वारा लगाये गये मोटर पंप को भी सुरक्षा के लिहाज से निकालने का कहा गया है. संबंधित विभाग द्वारा जलापूर्ति हेतु वैकल्पित उपाय कर रहा है. भूमिगत आग के संदर्भ में पीओ श्री पांडा ने कहा कि भदुआपहाड़ी में दो-तीन फीट लेयर का कोयला सीम है, जिसमें काफी पूर्व से आग लगी है. बताया कि फिलहाल टैंकर के माध्यम से लोगों को पेयजलापूर्ति शुरू करा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement