Advertisement
थम नहीं रहा गजराजों का गुस्सा
गिरिडीह : 22 हाथियों के झुंड ने बिरनी-सरिया और आसपास के इलाकों में आतंक मचा रखा है. कब हाथी कहां से आ जाये, इसी डर के साये में लोग जी रहे हैं. हाथियों के डर से लोग रातभर जागकर बिता रहे हैं. हाथियों का झुंड उनके घरों को ताेड़ रहा है, फसलों को नष्ट कर […]
गिरिडीह : 22 हाथियों के झुंड ने बिरनी-सरिया और आसपास के इलाकों में आतंक मचा रखा है. कब हाथी कहां से आ जाये, इसी डर के साये में लोग जी रहे हैं. हाथियों के डर से लोग रातभर जागकर बिता रहे हैं. हाथियों का झुंड उनके घरों को ताेड़ रहा है, फसलों को नष्ट कर रहा है, घर में रखे अनाज खा रहा है. वन विभाग और ग्रामीण झुंड को खदेड़ने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि इस समस्या से निजात के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
बिरनी : बिरनी प्रखंड के बराय गांव में हाथियों का तांडव रविवार को दूसरे दिन जारी रहा. इस दौरान हाथियों ने शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे धर्मेंद्र तुरी, रामदेव तुरी, राजू तुरी, बुधन तुरी, छोटी तुरी, उदो तुरी, भीखन तुरी, किशोरी तुरी, रामेश्वर तुरी, प्रकाश तुरी, मुरली तुरी, लटल तुरी, पवन तुरी, बिनोद तुरी, सोमर तुरी के मिट्टी के मकान क्षतिग्रस्त कर दिये. इस घटना से गांव में लोग भयभीत हैं. जब हाथियों का झुंड बराय गांव पहुंचा, तो लोगों में दहशत फैल गयी. लोग किसी तरह जान बचाकर भागे.
हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी मकई की फसल रौंद दी. लोगों के घरों में रखा अनाज भी चट कर गये. बर्तन के साथ खिड़की-दरवाजे भी तोड़ दिये. इस संबंध में केशोडीह पंचायत के मुखिया पति रंधीर मंडल ने बताया कि शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने गांव पहुंचकर 15 घरों को तोड़ दिया. हाथियों के पहुंचने पर झुंड बराय गांव पहुंचा तो लोग जान बचाकर भाग गये. इसके बाद हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. कहा कि इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है, अब तक कोई अधिकारी घटना की सुध लेने नहीं पहुंचा है. सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, लक्ष्मण दास, सरिया के जिप सदस्य अनूप पांडेय घटना की जानकारी पाकर बराय गांव पहुंचे और उन्हें पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही.
पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जिनके घरों को हाथियों ने तोड़ा है उन्हें मुआवजा दिलाया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास का कहना है कि हाथियों ने करीब 15 मकानों काे तोड़ दिया है. वहीं खेतों में लगी मकई की फसल भी बर्बाद कर दी. डीएफओ को इसकी सूचना दे दी गयी है.
छत्रबाद में हाथियों ने मचाया उत्पात
सरिया. हाथियों का झुंड शनिवार की रात एक बार फिर सरिया क्षेत्र में प्रवेश कर गया. 22 हाथियों का यह झुंड ऊर्रो पहुंचा है. यहां से ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद झुंड बागोडीह पंचायत के छत्रबाद पहुंच गया. यहां हाथी गांव के किनारे स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय छत्रबाद का दरवाजा व खिड़की तोड़कर उसमें रखा तीन क्विंटल से अधिक चावल चट कर गये.
हाथियों ने स्कूल की खिड़की-दरवाजे, अलमारी व टेबुल-कुर्सी भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण व वन विभाग के कर्मी पहुंचे और पटाखा आदि की मदद से हाथियों को खदेड़ा. हालांकि रविवार को भी झुंड छत्रबाद के जंगलों में देखा गया. हाथियों के पहुंचने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. वहीं वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में जुटा है.D
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement