Advertisement
धरगुल्ली में हाथियों का उत्पात
बगोदर : हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात 10.30 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली गांव में उत्पात मचाया. ग्रामीण एकजुट होकर टायर जला कर हाथियों को भगाने में जुटे रहे़ हाथियों ने रीतलाल नायक के घर को नुकसान पहुंचाया. उसके घर के दो दरवाजे व तीन खिड़कियों को तोड़ दिया और अनाज चट […]
बगोदर : हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात 10.30 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली गांव में उत्पात मचाया. ग्रामीण एकजुट होकर टायर जला कर हाथियों को भगाने में जुटे रहे़ हाथियों ने रीतलाल नायक के घर को नुकसान पहुंचाया. उसके घर के दो दरवाजे व तीन खिड़कियों को तोड़ दिया और अनाज चट कर गये. वहीं कुदर पगरवा टोला के मध्य विद्यालय दरवाजा व खिड़की भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
विद्यालय में रखे एमडीएम का अनाज खा गये. बता दें कि तीन दिनों से हाथियों का कहर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दिख रहा है. हाथियों ने गत शनिवार की रात को देवराडीह पंचायत के धवइया गांव में एक को कुचल कर मार दिया था. रविवार व सोमवार की रात महुरी, लुकइया में कई घरों को झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलों को नुकसान पहुंचाया.
वन विभाग ने बाकुंडा से एक्सपर्ट टीम मंगाकर झुंड को खदेड़ दिया था, लेकिन झुंड ने पुन: क्षेत्र में लौट आये. ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए रतजगा कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी भी देर रात तक हाथियों को खदेड़ने में डटे रहे. पंसस शेख बदरूद्दीन ने रीतलाल नायक को उचित मुआवजा देने की मांग की है. हाथियों का झुंड मुंडरो के जंगल में डेरा जमाये हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement