29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को ले मारपीट, 12 घायल

बगोदर : सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरीबांध पंचायत के मुंडरो गांव में मंगलवार को सुबह दस बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 12 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू ने बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के […]

बगोदर : सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरीबांध पंचायत के मुंडरो गांव में मंगलवार को सुबह दस बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 12 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू ने बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
वहीं कुछ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना सरिया पुलिस को दे दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुंडरो में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी. दोनों पक्षों ने लाठी, डंडे वा हरवे हथियार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. जहां दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के भीम यादव, सिकंदर यादव, दुलारचंद यादव, भुनेश्वर यादव, विकास यादव, अर्जुन यादव व दूसरे पक्ष के पिंटू यादव, गोविंद यादव, महेश यादव, ढालो यादव व अन्य शामिल है.
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कुरूमडीहा निवासी सरजू महतो ने कुछ लोगों पर खेत में धान का बीज बोने के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है. मामले को लेकर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सरयू ने प्राथमिकी में कहा कि रविवार को वह कोदयडीह मौजा स्थित अपने खेत में धान का बीज बोने गया था. इस क्रम में कोदयडीह निवासी जानकी किस्कू, ठाकुर हेंब्रम, ढेबा हेंब्रम समेत 15 लोग आये और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. सरयू का आरोप है कि इन लोगों ने उसे खेत से भागने को भी कहा. बाद में जब उसके गांव के लोग पहुंचे तो हमलावर भाग गये. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें