Advertisement
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
बेंगाबाद : शादी का झांसा देकर एक दूर के रिश्तेदार द्वारा दोस्त के साथ मिलकर एक महिला से कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बेंगाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामला फिटकोरिया पंचायत के अमजो गांव से संबधित है. गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी पीड़िता ने कहा है कि […]
बेंगाबाद : शादी का झांसा देकर एक दूर के रिश्तेदार द्वारा दोस्त के साथ मिलकर एक महिला से कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बेंगाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामला फिटकोरिया पंचायत के अमजो गांव से संबधित है. गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी पीड़िता ने कहा है कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. उसे एक भी संतान नहीं है. कुछ माह पूर्व उसका पति से रिश्ता टूट गया और वह बेंगाबाद क्षेत्र के अमजो में रिश्तेदार के घर रहने लगी.
इसी दौरान उसके दूर के रिश्तेदार (जमुआ थाना क्षेत्र के गादी निवासी बालेश्वर यादव) का का वहां आना-जाना लगा रहता था. उक्त व्यक्ति ने उसकी दुबारा शादी कराने की बात कही. इसके बाद तीन अप्रैल को वह लड़का दिखाने के बहाने उसे बाइक पर बिठाकर गिरिडीह के लिए निकला. रास्ते में बालेश्वर यादव का दोस्त कुरकुरीपहाड़ी निवासी रोहित यादव भी बाइक परसवार हो गया और गिरिडीह ले आया. इसके बाद लड़का दिखाने के बहाने बालेश्वर व रोहित उसे बस के माध्यम से रांची और फिर ट्रेन से सूरत ले आया. सूरत में एक कमरा किराये पर लेने के बाद दोनों ने उसके साथ लगातार यौन शोषण किया. कहा है कि यौन शोषण का विरोध करने व शादी की बात करने पर दोनों ने उसे तीन दिन पूर्व गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया. इसकी सूचना उसने अपनी मां को दी और बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया. इधर पुलिस ने कांड संख्या 93/18 दर्ज कर बालेश्वर यादव और रोहित यादव को आरोपी बनाया है. थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर लिया गया है. पीडिता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement